सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pratibha singh honoured in dubai
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 अगस्त 2019 (16:47 IST)

प्रतिभा सिंह, मोहन राठौड़ व देवी दुबई में सम्मानित

ग्लोबल समिट 2019 में भोजपुरी के वैश्विक स्वरूप पर भी अंतरराष्ट्रीय समारोह

प्रतिभा सिंह, मोहन राठौड़ व देवी दुबई में सम्मानित - Pratibha singh honoured in dubai
कोलकाता/दुबई। दुबई में बिहारी कनेक्ट लंदन की ओर से आयोजित ग्लोबल समिट 2019 में कोलकाता की प्रख्यात गायिका व अभिनेत्री प्रतिभा सिंह को सुरश्री सम्मान प्रदान किया गया।
 
इस तीन दिवसीय समारोह में 20 देशों में रहने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह, भारत के कौंसुल जनरल विपुल, ग्रेट ब्रिटेन में बिहारी कनेक्ट के चेयरमैन उदेश्वर सिंह, ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय, महंत उमाकांत महाराज प्रमुख हैं।
 
यह तीन दिवसीय समारोह दुबई के शेख रशीद ऑडिटोरियम और होटल ग्रैंड एक्सेल्सर में संपन्न हुआ। जहां भोजपुरी के अनेकों कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सम्मानित होने वालों में गायक मोहन राठौड़, गायिका देवी, नीतू कुमारी नूतन, संपूर्ण भोजपुरी विकास मंच के महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, भोजपुरी के कवि व विद्वान सह एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. गुरूचरण सिंह, कवि एवं सारेगामापा के प्रोजेक्ट हेड मनोज भावुक उल्लेखनीय हैं।
 
बिहारी कनेक्ट-लंदन के चेयरमैन उदेश्वर सिंह ने कहा कि अगले साल बिहार के सीवान जिले में बिहारी ग्लोबल समिट का आयोजन किया जाएगा। बिजनेस समिट में कहा गया कि दुनिया भर के प्रसिद्ध व्यवसायी भारत में विशेषकर  बिहार में पूंजी निवेश करेंगे।

इस कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने शपथ लिया कि लोक गीतों व भोजपुरी में अश्लीलता का बहिष्कार किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन भोजपुरी सेमिनार को भोजपुरी पंचायत पत्रिका के संपादक कुलदीप कुमार, भोजपुरी संगम  पत्रिका के संपादक अजीत कुमार सिंह,  साहित्यकार राकेश चौबे, मनोज कुमार ने संबोधित लिया।