• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Blast in chemical factory in Dhule
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 अगस्त 2019 (18:48 IST)

धुले में केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्‍फोट, 14 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

धुले में केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्‍फोट, 14 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल - Blast in chemical factory in Dhule
मुंबई। शनिवार सुबह महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्‍फोट हो गया। यह विस्‍फोट एक सिलेंडर में हुआ, जिसके बाद आग लग गई। इस भीषण आग में 14 की लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे के समय फैक्‍ट्री में करीब 100 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे। 
 
खबरों के मुता‍बिक, आज सुबह महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में सिलेंडर में धमाके के बाद आग लग गई, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 66 लोग घायल हुए हैं। शाहपुर गांव के पास स्थित इस फैक्ट्री में करीब 100 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे।
 
पुलिस के अनुसार, घटनास्‍थल पर राहत और बचावकर्मी पहुंच गए हैं और मलबे को निकालने का काम जारी है। हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है। घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। 
यह फैक्‍ट्री शिरपुर तालुका के वघाडी गांव में स्थित है।  विस्‍फोट इतना भीषण था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनी गई। सिलेंडर विस्‍फोट से कंपनी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
1 सितंबर से बदलने वाले इन 10 नियमों का आप पर भी होगा असर