वाराणसी में पोस्टर, राहुल को कृष्ण और अखिलेश को अर्जुन के रूप में दिखाया...
वाराणसी। उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन की खबरों के बीच एक पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कृष्ण और अखिलेश यादव को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है।
ये पास्टर ऐसे समय सामने आए हैं जब राज्य में सपा और कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने जा रही हैं।
सपा नेता संदीप मिश्रा की ओर से जारी इस पोस्टर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
इसमें में राहुल गांधी सारथी बनकर रथ चलाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश धनुष बाण लिए नजर आते हैं। इन पर सपा का चुनाव चिह्न 'साइकिल' भी है और नारा लिखा है, 'विकास से विजय की ओर चले दो महारथी।'