• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. poor needy help mbbs bangalure
Written By

गरीबों की मदद के लिए एमबीबीएस डॉक्टर चला रहा है ऑटो

गरीबों की मदद के लिए एमबीबीएस डॉक्टर चला रहा है ऑटो - poor needy help mbbs bangalure
अगर आप अच्छी जिंदगी जीना चाहते हैं तो आपको दूसरों की मदद करनी चाहिए। आपका कोई काम किसी की जिंदगी बदल दे तो आप बेहतरीन महसूस करेंगे। 

Photo courtesy : storypick


एमबीबीएस के तीसरे वर्ष का यह छात्र, बैंगलोर की सड़कों पर ऑटोरिक्शा चला रहा है। बाकियों की तरह वह किराए के लिए रिक्शा नहीं चलाता बल्कि ऐसे लोगों की मदद करने के लिए चलाता है जिन्हें कुछ मुश्किल आ गई है। 
 
जब कोई उससे किराए की बात करता है तो वह इसे लेने से मना कर देता है। वह एक डोनेशन बॉक्स की तरफ इशारा करता है जिस पर, "गरीब और लाचार लोगों की मदद।" लिखा होता है। 
 
इसके अलावा डोनेशन पर भी बंदिश नहीं। आप अपनी इच्छानुसार उसमें पैसा डाल सकते हैं। 
 
एक यात्री ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि वह एक दिन इस ऑटो में बैठा। उसे अस्पताल जाना था। जब वह अस्पताल पहुंचा तो एक गार्ड ने आकर ऑटो ड्राइवर को सलाम किया। 
 
गार्ड ने बताया कि यह ऑटोड्राइवर एक एमबीबीएस का छात्र है जिसे अस्पताल के सुपरीटेंडेंट ने यह ऑटो गिफ्ट में दिया था। क्योंकि वह अच्छे नंबरों से पास हुआ था। इस ऑटो के साथ इस छात्र ने गरीबों की मदद की  ठानी। हर महिने डोनेशन बॉक्स के पैसों से वह अस्पताल में गरीबों का इलाज करवाता है।