• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pollution in Noida : school remains closed for 2 days
Written By
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2019 (12:40 IST)

नोएडा में प्रदूषण का कहर, 2 दिन सभी स्कूल बंद

Noida
नोएडा। दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। नोएडा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने सभी स्कूलों को 2 दिन बंद करने का आदेश दिया है। नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की गई है।
 
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि पीएम 10 व पीएम 2.5 के अधिक पाए जाने की वजह से नोएडा में प्रदूषण की मात्रा ने विकराल रूप धारण कर लिया है।
 
जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने रविवार को जारी एक आदेश के तहत 4 एवं 5 नवंबर को जनपद के समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
 
उन्होंने बताया कि जो भी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावक अपने निजी वाहनों से या बसों से छोड़ने जाते हैं। जिसकी वजह से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। 2 दिन के लिए स्कूल बंद होने पर ये वाहन नहीं चलेंगे, तथा वायु प्रदूषण में कमी आएगी। 
 
ये भी पढ़ें
छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, मंदिर की दीवार गिरने से 3 महिलाओं की मौत