गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Police vehicle collides with truck in sitamadi
Written By
Last Modified: मुजफ्फरपुर , शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (10:43 IST)

पुलिस वाहन से ट्रक की टक्कर, सात पुलिसकर्मियों की मौत

पुलिस वाहन से ट्रक की टक्कर, सात पुलिसकर्मियों की मौत - Police vehicle collides with truck in sitamadi
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के पड़ोसी जिले सीतामढ़ी में शनिवार सुबह कैदियों को ले जा रहे एक पुलिस वाहन और ट्रक के बीच टक्कर से पुलिस वाहन में सवार सात पुलिसकर्मियों और एक कट्टर नक्सली की मौत हो गई।
 
मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस उपाधीक्षक आशीष आनंद ने बताया कि भागलपुर से दो कट्टर नक्सलियों को पेशी के लिए सीतामढ़ी की एक अदालत ले जाया जा रहा था, लेकिन सुबह करीब पांच बजे मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड पर रुनीसैदपुर थाना अन्तर्गत गायघाट गांव के समीप यह वाहन एक ट्रक से टकरा गया। जिससे सात पुलिसकर्मियों और एक नक्सली की मौत हो गई। जबकि वाहन पर सवार पांच अन्य पुलिसकर्मी और एक अन्य नक्सली जख्मी हो गए।
 
हादसे में पुलिस वाहन चालक और चार पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक नक्सली तथा दो अन्य पुलिसकर्मियों ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस वाहन पर कुल 12 पुलिसकर्मी और दो नक्सली सवार थे।
 
आशीष ने बताया कि इस हादसे में घायल हुये सभी छह लोगों को उपचार के लिये श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अस्पताल में अपने घायल सहकर्मियों को देखने पहुंचे पुलिसकर्मियों के जूनियर डॉक्टरों के साथ भिड़ जाने के कारण डॉक्टरों ने ओपीडी इमर्जेंसी में काम बाधित कर दिया है।
 
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों द्वारा इलाज बाधित करने के बाद घायल पुलिसकर्मियों और नक्सली को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चरम पर तनाव, उत्तर कोरिया ने किया शक्ति प्रदर्शन