बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Poisonous liquor kills 16 in Bihar
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जुलाई 2021 (09:50 IST)

बिहार के पश्चिमी चंपारण में जहरीली शराब का कहर, 16 की मौत

Bihar
पश्चिमी चंपारण। बिहार के पश्चिमी चंपारण में जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है।
 
पश्चिमी चंपारण के डीएम कुंदन कुमार ने देउरवा, जोगिया, बगही और सबेया में 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इन गांवों में मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई है। 
 
बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं। मामले की जांच जारी है। स्‍थानीय लोग इस पर बात करने को तैयार नहीं हैं। हम स्‍थ‍िति पर नजर बनाए हुए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार के चंपारण में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मृत्यु का मामला सामने आया था।
ये भी पढ़ें
UGC ने सभी विश्वविद्यालयों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, 1 अक्टूबर से नया सत्र