मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Plane collides with vehicle on Delhi airport
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (16:02 IST)

दिल्ली हवाई अड्डे पर वाहन से टकराया विमान

Delhi airport
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीती रात एयर इंडिया का एक विमान पार्किंग बे में खड़े वाहन से टकरा गया। घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की उड़ान एआई 820 बड़ौदा से दिल्ली आई थी। टैक्सी-बे सी33 पर अंतिम पार्किंग स्थल पर विमान के इंजन नंबर एक का बाहरी हिस्सा ग्राउंड कूल यूनिट से टकरा गया।
 
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच तथा जिम्मेदारी तय करने के लिए एयरलाइन ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति से सात दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। इसके अलावा नागर विमानन महानिदेशालय भी मामले की जांच कर रहा है। (एजेंसियां)