• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pig, piggy, funny poor news,
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (19:21 IST)

सूअर का बच्चा, शक्ल हाथी जैसी..!

Pig
बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में एक मादा सूअर ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जिसके मुंह हाथी जैसा दिखाई दे रहा है। इस बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है। 
ललितपुर में आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मादा सूअर एक बच्चे को जन्म दिया है जो कि हाथी के बच्चे जैसा लग रहा है। यह घटना थाना बानपुर के ग्राम कैलगुवां की है।
 
इतना ही नहीं इस बच्चे का हुलिया पूरा का पूरा हाथी की तरह है। उसकी सूंड और पूछ को देखकर ऐसा लगता है कि यह सूअर नहीं हाथी का बच्चा है। जानकारी मिलने पर इस विचित्र जीव को देखने के लिए मजमा लग गया। 
ये भी पढ़ें
चढ़ छप्पन इंच की छाती पे...