बिहार : रामदेव के खिलाफ परिवाद, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
मुजफ्फरपुर। एलोपैथी चिकित्सा के संबंध में एक टिप्पणी को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में योग गुरु रामदेव के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है।
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलेंद्र राय की अदालत में रामदेव के खिलाफ परिवाद पत्र महामारी एवं आपदा कानून तथा भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत दायर किया है।
ओझा ने रामदेव पर आरोप लगाया है कि 21 मई को उन्होंने एलोपैथी चिकित्सा विज्ञान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से डॉक्टरों की मौत का मजाक उड़ाया था।
परिवाद पत्र में कहा गया है कि रामदेव ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण अभियान का भी मजाक उड़ाकर लोगों के बीच भ्रम को बढ़ावा दिया है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए सात जून की तारीख निर्धारित की है।(भाषा)