• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जयपुर जिले में टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन के जरिए कीटनाशक का छिड़काव
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (14:24 IST)

जयपुर जिले में टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन के जरिए कीटनाशक का छिड़काव

Locust | जयपुर जिले में टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन के जरिए कीटनाशक का छिड़काव
जयपुर। राजस्थान के कृषि विभाग ने जयपुर जिले में टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशक के छिड़काव के लिए एक ड्रोन की मदद ली है। जयपुर जिले के चौमू के पास सामोद में ड्रोन का उपयोग किया गया। कृषि विभाग के आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि हमने किराए पर लिए गए ड्रोन का उपयोग करना शुरू किया है और आने वाले कुछ दिनों के आवश्यकतानुसार और ड्रोन इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।
 
उन्होंने बताया कि ड्रोन ऊंचाई से कीटनाशक का छिड़काव करने में उपयोगी होते हैं और पहाड़ी इलाकों में ट्रैक्टर में लगे छिड़काव यंत्रों (माउंटेड स्प्रेयर) के जरिए कीटनाशक छिड़का जाता है, क्योंकि वहां अन्य वाहन नहीं जा सकते।
 
ड्रोन से 15 मिनट की उड़ान में लगभग 2.5 एकड़ क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। राज्य में टिड्डी नियंत्रण के लिए ड्रोन और छिड़काव यंत्र वाले ट्रैक्टरों के अलावा दमकल के वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पाकिस्तान से 11 अप्रैल को भारत में घुसे टिड्डियों के दल राज्य के 6 जिलों में प्रवेश कर चुके हैं। (भाषा)