गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. People were shocked to see the unique wedding card
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अगस्त 2022 (22:29 IST)

शादी का अनोखा कार्ड, देखकर चौंक गए लोग...

शादी का अनोखा कार्ड, देखकर चौंक गए लोग... - People were shocked to see the unique wedding card
अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग कई तरह की तैयारियां करते हैं। कुछ ऐसी ही तैयारी एक शख्‍स ने की है। उसने अपनी शादी के कार्ड को ऐसा डिजाइन करवाया कि वो चर्चा का विषय बन चुका है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।

खबरों के अनुसार, आजकल लोग अपनी शादी के कार्ड को आकर्षक बनाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। एक ऐसा ही अनोखा कार्ड इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला तमिलनाडु का है। यहां रहने वाले फार्मेसी के एक शिक्षक अगले महीने शादी करने वाले हैं।

सबसे रोचक बात यह है कि उन्‍होंने अपनी शादी का कार्ड एक टैबलेट शीट के रूप में बनवाया है। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक ने कार्ड के ऊपर अपना और अपनी जीवनसाथी का नाम, शादी की तारीख, भोज के समय के साथ-साथ अपनी शादी के दिन और भी कई प्रसिद्ध अवसरों का उल्लेख किया है।

लोग उनसे एक ही सवाल पूछ रहा हैं, आप हमें यह दवाई क्यों दे रहे हैं और यह दवाई किस मर्ज की है? शिक्षक की शादी के इस अनोखे कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग फोटो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।शिक्षक अपनी शादी का यह कार्ड खुद ही घर-घर जाकर लोगों को दे रहे हैं।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
Monsoon Update : हिमाचल, उत्तराखंड, ओडिशा, झारखंड में मॉनसूनी बारिश का कहर, 31 लोगों की मौत, मध्यप्रदेश, राजस्थान के लिए IMD की चेतावनी