• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. People can kill rapist : Haryana DGP
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मई 2016 (10:46 IST)

हरियाणा के डीजीपी बोले, बलात्कारी को जनता मार सकती है गोली

Haryana DGP
हरियाणा के डीजीपी डॉ. केपी सिंह ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कोई अपराधी किसी महिला का बलात्कार करता है या किसी की हत्या का प्रयास करता है तो आम आदमी को भी उसकी जान लेने का अधिकार है।  
 
पंचायती राज और पुलिस के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर अपराधी रेप जैसी वारदात को अंजाम देता है या फिर किसी संपत्ति को जलाता है तो कानून आम आदमी को भी ऐसे अपराधी को जान से मारने का अधिकार देता है।
 
 
उन्होंने कहा कि पुलिस ने तो वर्दी पहनी है, उसकी ड्यूटी बनती है। लेकिन आम आदमी भी इस प्रकार के मामलों में अपराधी की हत्या कर सकता है। डीजीपी की मानें तो ऐसे मामलों में कानून अधिकार देता है कि वो मारने की कोशिश करने वाले की जान ले ले।
चित्र सौजन्य : ट्विटर 
ये भी पढ़ें
नासिक में तृप्ति देसाई पर हमला