Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (16:06 IST)
कश्मीर में पीडीपी नेता की हत्या
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिला में अज्ञात बंदूकधारियों ने सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला इकाई के अध्यक्ष गनी पर काकपोरा में दिन-दहाड़े अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय गोलीबारी कर दी जब वह श्रीनगर आ रहे थे। गनी की छाती और पैर में गोलियां लगीं और उन्हें गंभीर हालत में एसके आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
हमलावर बंदूकधारी भागने में सफल रहे। घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। (वार्ता)