• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pawan Singh
Written By
Last Updated :बस्ती , रविवार, 6 सितम्बर 2015 (09:43 IST)

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के अपहरण का प्रयास

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के अपहरण का प्रयास - Pawan Singh
बस्ती। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में शूटिंग के लिए लखनऊ से बस्ती जा रहे भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह के अपहरण की कोशिश की गई। 
 
शनिवार को शूटिंग के लिए बस्ती जा रहे पवन के साथ रास्ते में लूट की गई और उन्हें अगवा करने का प्रयास किया गया। पवन ने गोरखपुर पहुंचकर पुलिस के साथ ही मीडिया को घटना की जानकारी दी।
 
पवन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट से बस्‍ती जाते हुए रास्ते में ड्राइवर ने गाड़ी हाइवे से संकरी रोड पर उतार दी। इस बीच, ड्राइवर के साथ बैठे व्वक्ति ने बंदूक की नोंक पर पवन के मेकअप मैन का मोबाइल छीन लिया। गाड़ी की स्पीड कम हुई तो वह गेट खोलकर कूद गए। शोर मचाने पर अपहरणकर्ता वहां से भाग गए।
 
पवन के मुताबिक वे लिफ्ट लेकर अपने मामा के घर गोरखपुर पहुंचे। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पवन को कौन लोग किडनैप करना चाहते थे और उनका मकसद क्या था।