गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पटनायक ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (12:44 IST)

पटनायक ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया

Naveen Patnaik | पटनायक ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को बुधवार को श्रद्धांजलि देते कहा कि उन्होंने देश की अखंडता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी जताईं।
पटनायक ने ट्वीट किया कि अपने देश की अखंडता की रक्षा करते हुए गलवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के वीरों को सलाम। बहादुर शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि सभी भारतीयों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे सशस्त्र सेनाओं के समर्थन में एकजुट रहें।
 
गौरतलब है कि सोमवार रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत भारतीय सेना के 20 कर्मी शहीद हो गए। 5 दशकों से अधिक समय में यह चीन के साथ सबसे बड़ी सैन्य झड़प है जिससे क्षेत्र में पहले से ही चल रहा सीमा गतिरोध और बढ़ गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत की इस गलती से चीन हर बार सीमा पर करता है विश्वासघात, गलवान में सैनिकों का शहीद होना भारत की कूटनीतिक असफलता !