• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Patanjali Aata noodles
Written By
Last Modified: मेरठ , रविवार, 3 अप्रैल 2016 (14:49 IST)

बाबा रामदेव को झटका, पतंजलि आटा नूडल्स टेस्ट में फेल

Patanjali Aata noodles
मेरठ। मैगी के टेस्ट में फेल होने के बाद बाजार में आए बाबा रामदेव के पतंजलि आटा नूडल्स एफएसडीए द्वारा किए गए टेस्ट में फेल हो गए।
 
जानकारी के मुताबिक बाबा रामदेव के आटा नूडल्स में ऐश कंटेट ज्यादा पाया गया है। टीम ने पंतजलि आटा नूडल्स के साथ ही मैगी और येप्पी के नूडल्स की भी जांच की थी। इसमें ऐश कंटेट मैगी और येप्पी से भी ज्यादा पाया गया है।
 
एफएसडीए का कहना है कि संभवतः आटा नूडल्स में ऐश की मात्रा अन्य नूडल्स के मुकाबले तीन गुनी अधिक पाई गई है। पतंजलि इसके पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा करती है लेकिन मेरठ में हुई जांच के बाद आटा नूडल्स पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। 
 
रिपोर्ट की माने तो खाने में पतंजलि आटा नूडल्स सबसे ज्यादा नुकसान दायक है। मामला सामने आने के बाद कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।