मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pastor kidnap, pastor, kidnapping
Written By
Last Modified: उधगमंडलम (तमिलनाडु) , बुधवार, 1 जून 2016 (17:58 IST)

केरल के पादरी का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया

Pastor kidnap
उधगमंडलम (तमिलनाडु)। अगवा किए गए केरल के एक पादरी को बुधवार को छुड़ा लिया गया और पास स्थित गुडालुर में उसके 8 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पुलिस ने बताया कि पादरी को इस पर्यटन शहर के एक गिरोह ने 10 लाख रुपए की फिरौती के लिए 2 दिन पहले अगवा किया था।
 
केरल के कोल्लम निवासी फादर जोसेफ जॉर्ज को उस वक्त छुड़ाया गया, जब उनके परिवार के सदस्य यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर गुडालुर में गिरोह के सदस्यों को फिरौती की रकम सौंपने वाले थे।
 
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए 2 विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना असैथाम्बी कुछ समय पहले अन्नाद्रमुक के एक पार्षद की हत्या में कथित तौर पर संलिप्त था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
VIDEO : महिला टीचर इमारत से गिरी