• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Passport, Post Office, Post Office
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2017 (00:05 IST)

खुशखबर! डाकघर से कर सकेंगे पासपोर्ट के लिए आवेदन

Passport
अमृतसर। विदेश मामलों पर संसद की स्थाई समिति के 15 सदस्यीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता शशि थरूर ने  कहा कि जल्दी ही डाकघरों से भी पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
 
शहर में अपने प्रवास के दौरान संसदीय समिति के सदस्यों ने अमृतसर पासपोर्ट कार्यालय का दौरा किया, जहां थरूर ने पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों और कार्यालय के अधिकारियों दोनों से बातचीत की।
 
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश में सभी डाकघरों को आधुनिक संवरचनायुक्त बनाने की जरूरत है क्योंकि डाकघर ‘बड़ी संख्या’ में मौजूद हैं.. आप देश के हर कोने पर इसे देख सकते हैं, यहां तक कि सुदूर गांवों में भी।’ 
 
उन्होंने कहा कि जल्दी ही पासपोर्ट के लिए डाकघरों में आवेदन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, 86 डाकघरों ने इस संबंध में काम शुरू कर दिया है। आठ सांसदों सहित इस शिष्टमंडल ने यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। वे इतिहासिक जालियांवाला बाग भी गए, जहां स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। सदस्य शाम को बाघा सीमा पर होने वाला बीटिंग रीट्रिट देखने भी गए। (भाषा)