सांसद पप्पू यादव को लगाई हथकड़ी, 11 पुलिसकर्मी निलंबित
पटना। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख तथा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हथकड़ी लगाकर अदालत में पेश करने के मामले में गुरुवार को 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि सभी 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एक सहायक निरीक्षक, एक सहायक उपनिरीक्षक समेत 11 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि यादव को 27 मार्च को गिरफ्तार करने के बाद हथकड़ी लगाकर अदालत में पेश किया गया था। इस मामले को यादव की पत्नी तथा सांसद रंजीता रंजन ने लोकसभा में उठाया था तथा हथकड़ी लगाने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। (वार्ता)