शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistan detective
Written By
Last Modified: जम्मू , रविवार, 13 नवंबर 2016 (08:52 IST)

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो गिरफ्तार - Pakistan detective
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएस पुरा सेक्टर से दो व्यक्तियों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और गोपनीय सूचनाएं व्हाट्सएप पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सतविंदर सिंह और दादू नामक दो व्यक्ति सुचेतगढ़ इलाके में सीमाई हिस्से पर घूम रहे हैं और सुरक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें ले रहे हैं।
 
दोनों को पकड़ कर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह लोग सेना तथा अन्य सुरक्षा बलों के ठिकानों के बारे में गोपनीय जानकारियां हासिल कर रहे हैं और उसे व्हाट्सएप के जरिये पाकिस्तान के साथ साझा कर रहे हैं।
 
दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ रणबीर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हिलेरी बोलीं, हार के लिए एफबीआई निदेशक जिम्मेदार