बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. painful road accident in badaun
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (17:48 IST)

बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 4 घायल

road accident
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 11 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरों के अनुसार, कुंवरगांव से बदायूं रोड पर ललेई के पास आज दोपहर कोयले से भरे ट्रक ने 2 टैंपो को टक्कर दी। इसके बाद ट्रक खाई में पलट गया, जिससे 11 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, यह लोग आसपास के गांवों के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो टैंपो से दूसरी जगह जा रहे थे। 
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स उच्चस्तर से फिसला, निफ्टी का नया रिकॉर्ड