मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. objectionable Facebook post, RLD chief Ajit Singh
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2016 (16:57 IST)

अजित सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर 2 के विरुद्ध मामला दर्ज

Regional News
मुजफ्फरनगर। आरएलडी प्रमुख अजित सिंह के खिलाफ सोशल साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने पर 2 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने शनिवार को बताया कि पार्टी के जिलाध्यक्ष अजित राठी की अगुवाई में रालोद के कार्यकर्ताओं, उप्र के पूर्व मंत्री धरमवीर बालयान और एमएलसी चौधरी मुश्ताक ने शुक्रवार को यहां जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और उन्हें एक ज्ञापन पत्र सौंपा।
 
नई मंडी स्टेशन के प्रभारी राजनाथ त्यागी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने 2 व्यक्तियों नितिन और यशपाल के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके परिजनों के लिए आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट लिखने का मामला दर्ज कर लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'27 साल, यूपी बेहाल' के नारे के साथ कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश विधानसभा का अभियान शुरू किया