मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nurse killed in money dispute
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (11:07 IST)

Crime News: पैसों के विवाद में नर्स की बेरोजगार लिव-इन पार्टनर ने कर दी हत्या

Mumbai
मुंबई। मुंबई में रह रहे एक 40 वर्षीय बेरोजगार प्रेमी ने लिव-इन में रह रही अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। यह हत्याकांड पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था। हत्या के बाद आरोपी प्रेमी हार्दिक शाह ने प्रेमिका मेघा तोरवी की बॉडी को बेड के बॉक्स में छिपा दिया था। यह मामला पिछले शनिवार, 11 फरवरी का है।
 
हत्या के बाद हार्दिक शाह नालासोपरा (पूर्व) के अपने किराए के घर के फर्नीचर और अन्य बर्तन बेचकर राजस्थान के लिए ट्रेन का टिकट लिया और भाग गया। स्थानीय पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल की मदद से मंगलवार को मध्यप्रदेश के नागदा रेलवे जंक्शन से शाह को हिरासत में लिया है और शहर की एक अदालत ने उन्हें 21 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
 
मेघा तोरवी एक नर्स के तौर पर काम कर रही थी जबकि हार्दिक शाह के पास नौकरी नहीं थी। पुलिस को संदेह है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था और इसके बाद शाह ने गुस्से में तोरवी का गला घोंट दिया और राजस्थान भाग गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta