• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi witnesses murder similar to Shraddha Walkars case on Valentines day
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (20:47 IST)

दिल्ली में वेलेंटाइन डे पर सामने आया श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, फ्रीज में रखा था शव, आरोपी गिरफ्तार

Crime
नई दिल्ली। दिल्ली के श्रद्धा वालकर (Shraddha Walka) हत्याकांड से सनसनी मच गई थी। अब इस बीच वेलेंटाइन डे पर ऐसा ही हत्याकांड सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी ने लड़की के शव को ढाबे पर फ्रिज के अंदर रख दिया था। खबरों के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  
 
मीडिया खबरों के मुताबिक घटना दिल्ली के हरिदास नगर की है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। फ्रिज में शव मिलने के बाद आरोपी को उस ढाबे पर ले जाया गया, जहां फ्रिज में युवती का शव मिला था। खबरों के मुताबिक आरोपी की हाल में शादी हुई थी। जिस युवती का शव मिला है, उसके साथ आरोपी रिलेशनशिप में था।
 
मीडिया खबरों के अनुसार युवती की हत्या दिल्ली में कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास कार के अंदर गला दबाकर की गई थी। 
 
हत्या के बाद आरोपी ने शव को मित्राऊ गांव में अपने ढाबे में रखे फ्रीजर में युवती के शव को छिपा दिया था। आरोपी लड़के नाम रोहित गहलोत बताया जा रहा है और उसकी उम्र 26 वर्ष है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India एयरबस व बोइंग से खरीदेगी 470 विमान