रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. NSUI president Feroz Khan resigns
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (17:08 IST)

NSUI अध्यक्ष फिरोज खान ने दिया इस्तीफा, यौन उत्पीड़न का लगा आरोप

NSU President Firoz Khan
नई दिल्ली। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर संगठन से जुड़ी एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।


सूत्रों का कहना है कि खान ने कल इस्तीफा सौंपा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया। जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले खान पर छत्तीसगढ़ की एक लड़की ने कुछ महीने पहले यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद पार्टी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था।

समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली थी और जल्द ही सौंपने वाली थी। उधर, खान ने कहा, मैंने कल इस्तीफा दे दिया है। मैं आज भी इस बात पर कायम हूं कि मुझ पर लगे आरोप गलत हैं। मैं अदालत जाऊंगा। मैंने पार्टी की छवि की खातिर इस्तीफा दिया है। (भाषा)