• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Notbandi, Telangana, Congress, Left Party
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2016 (16:28 IST)

तेलंगाना में भी कांग्रेस और वाम पार्टियों का नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन

तेलंगाना में भी कांग्रेस और वाम पार्टियों का नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन - Notbandi, Telangana, Congress, Left Party
हैदराबाद। कांग्रेस और वाम पार्टियों ने सोमवार को तेलंगाना की राजधानी समेत राज्य के विभिन्न स्थानों में नोटबंदी के खिलाफ 'आक्रोश दिवस' मनाया और केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के कारण लोगों को हो रही कठिनाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
 
कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने राज्य में पार्टी के प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी के नेतृत्व में सैफाबाद में विरोध प्रदर्शन किया। रेड्डी ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस विरोध प्रदर्शन से लोगों को होने वाली कठिनाई का पता चलता है, जबकि नोटबंदी के फैसले की घोषणा को 20 दिन बीत चुके हैं। वाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी नोटबंदी के खिलाफ तेलंगाना के अनेक स्थानों में विरोध प्रदर्शन किया।
 
राज्य में सार्वजनिक परिवहन आमतौर पर सामान्य रहा और दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं भी सामान्य रूप से कामकाज हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने उमड़ेगी लाखों लोगों की भीड़