मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. non bailable warrent against Vijay Mallya
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (14:55 IST)

विजय माल्या के खिलाफ नया गैर जमानती वारंट

विजय माल्या के खिलाफ नया गैर जमानती वारंट - non bailable warrent against Vijay Mallya
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने फेमा उल्लंघन मामले में बुधवार को उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसकी तामील की कोई तारीख नहीं है।
 
मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास ने यह आदेश तब पारित किया जब प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि गत वर्ष चार नवम्बर को अदालत की ओर से जारी गैर जमानती वारंट की तामील नहीं हुई है एवं उसे इसके लिए और समय की जरूरत है।
 
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि आठ नवम्बर तय की। अदालत ने यद्यपि एजेंसी को इस संबंध में एक प्रगति रिपोर्ट दो महीने में दाखिल करने का निर्देश दिया।
 
अदालत ने यह भी कहा था कि चार अक्टूबर को उसने विशेष तौर पर यह कहा था कि माल्या अधिकारियों से संपर्क करके भारत लौटने से जुड़े आपात दस्तावेज हासिल कर सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया। कथित तौर पर लंदन में प्रवास कर रहे माल्या ने अदालत के समक्ष नौ सितंबर को कहा था कि वह भारत लौटना चाहते हैं लेकिन पासपोर्ट निरस्त कर दिए जाने की वजह से नेक इरादा होने के बावजूद लौट पाने में अक्षम हैं।
 
इस पर प्रवर्तन निदेशालय ने चार अक्टूबर को कहा था कि माल्या का इरादा भारत लौटने का नहीं है और उनका पासपोर्ट उनके अपने व्यवहार के कारण रद्द किया गया।
 
निदेशालय के अनुसार, माल्या को दिसंबर 1995 में लंदन की कंपनी बेनेटन फार्मूला लिमिटेड के साथ हस्ताक्षरित एक अनुबंध के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार बार समन किया गया। यह अनुबंध किंगफिशर ब्रांड के विदेशों में प्रचार के लिए किया गया था।
 
जब माल्या इन समन के जवाब में पेश नहीं हुए तो आठ मार्च 2000 को एक अदालत के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई गई। बाद में माल्या के खिलाफ एफईआरए के तहत आरोप तय किए गए। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
एक मई से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच शहरों से होगी शुरुआत