शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol Diesel rates to be changed everyday from 1st may
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (15:46 IST)

एक मई से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच शहरों से होगी शुरुआत

एक मई से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच शहरों से होगी शुरुआत - Petrol Diesel rates to be changed everyday from 1st may
नई दिल्ली। आगामी एक मई से पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरूप प्रतिदिन बदलेंगे। ज्यादातर विकसित बाजारों में ऐसा ही होता है। देश के पांच चुने शहरों से इसकी शुरुआत हो सकती है।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) एक मई से देश के पांच चुने शहरों में दैनिक आधार पर दाम तय करने की योजना की शुरुआत करेंगे। इसके बाद धीरे-धीरे इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। देश के कुल 58,000 पेट्रोल पंपों में से 95 प्रतिशत पेट्रोल पंप इन्हीं कंपनियों के हैं।
 
आईओसी के चेयरमैन बी अशोक ने कहा, 'अंतत: हम देशभर में सभी पेट्रोल पंपों पर दैनिक आधार पर बाजार दर तय करने की व्यवस्था की तरफ बढ़ेंगे।' उन्होंने कहा कि फिलहाल शुरआती आधार पर पेट्रोल-डीजल कीमतों में रोजाना आधार पर संशोधन पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, राजस्थान के उदयपुर, झारखंड के जमशेदपुर और चंडीगढ़ में क्रियान्वित किया जाएगा।
 
वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां महीने की पहली और 16 तारीख को ईंधन कीमतों में संशोधन करती हैं। कीमतों में यह संशोधन पिछले पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय मूल्यों तथा मुद्रा विनिमय दर के औसत मूल्य के आधार पर किया जाता है।
 
अब यह काम अंतरराष्ट्रीय बाजार के दैनिक मूल्यों के हिसाब से होगा। डॉलर-रुपए की विनिमय दर और कच्चे तेल के दाम में होने वाले दैनिक उतार-चढ़ाव के अनुरूप यहां भी दाम तय किए जाएंगे।
 
अशोक ने कहा कि तकनीकी रूप से रोजाना आधार पर दाम बदलना संभव है, लेकिन पहले हम यह पायलट आधार पर करेंगे। पायलट आधार पर यह काम होने और इसके प्रभाव का आकलन करने के बाद इसे देश के अन्य हिस्सांे में भी लागू किया जाएगा।
 
आईओसी प्रमुख ने कहा कि पायलट योजना एक माह के भीतर शुरू की जाएगी। उन्होंने कोई खास तिथि नहीं बताई लेकिन उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि योजना एक मई से शुरू होगी।
 
सरकार ने पेट्रोल के दाम जून 2010 में सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिए थे। इसके बाद डीजल के दाम को अक्टूबर 2014 में नियंत्रण मुक्त कर दिया गया। तकनीकी रूप से तेल कंपनियों को ईंधनों के दाम संशोधित करने की पूरी छूट है लेकिन अक्सर राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हु उन्हें संकेत दिए जाते रहे हैं।
 
तीनों सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल, डीजल के दाम में मामूली फर्क रहता है। आईओसी के दिल्ली स्थित पेट्रोल पंप पर सामान्य किस्म के पेट्रोल का दाम 66.29 रपये लीटर है जबकि भारत पेट्रोलियम के पंप पर इसका दाम 66.37 रुपए और एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर सामान्य पेट्रोल 66.48 रुपए लीटर पर उपलब्ध है।
 
इसी प्रकार दिल्ली में बिना ब्रांड वाला डीजल आईओसी के पंप पर 55.61 रुपए, भारत पेट्रोलियम का 55.66 रुपए और एचपीसीएल का डीजल 55.69 रुपए लीटर पर उपलब्ध है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीओके के निकट होगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा