शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nitish Kumar on Shahabuddin
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (07:49 IST)

शहाबुद्दीन मामले में कानून अपना काम करेगा : नीतीश

Nitish Kumar
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुचर्चित शहाबुद्दीन मुद्दे में सरकार की सर्वोच्चता पर जोर देते हुए कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा।
 
उन्होंने कहा कि कानून की एक प्रक्रिया होती है। मैं आपसे यही कहूंगा कि कानून अपना काम करता रहेगा। बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन सहित कुछ राजद नेताओं द्वारा उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए जाने वाली टिप्पणियां किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वह इन सब पर ध्यान नहीं देते।
 
शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद भाजपा नीत विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला तेज कर दिया।
 
जेल से राजद नेता की रिहाई के बाद समर्थकों की भीड़ ने कुमार को असहज स्थिति में डाल दिया वहीं उनकी पार्टी जदयू के नेताओं ने संकेत दिया कि सरकार शहाबुद्दीन की जमानत रद्द किए जाने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती है।हालांकि सरकार की ओर से कोई स्पष्ट रूख नहीं जताया गया है। सरकार में राजद भी शामिल है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सार्वजनिक नहीं की जा सकेगी आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी