• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nitin Patel on Arvind Kejriwal
Written By
Last Updated :राजकोट , शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (15:51 IST)

गुजरात की जनता को बरगला रहे हैं केजरीवाल : नितिन पटेल

गुजरात की जनता को बरगला रहे हैं केजरीवाल : नितिन पटेल - Nitin Patel on Arvind Kejriwal
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की विधिवत शुरुआत के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की आज से शुरू हो रही चार दिवसीय गुजरात यात्रा के ठीक पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली जैसे छोटे से राज्य को संभाल नहीं पा रहे  केजरीवाल समृद्धि और विकास के मामले में देश दुनिया के लिए 'रोल मॉडल' बन चुके गुजरात की जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।
 
पटेल ने कहा कि केजरीवाल के शासनवाले दिल्ली में प्रशासन चरमराया हुआ है। उन्होंने जनता से किए चुनावी वादे पूरे नहीं किए। उनके मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार और चरित्रहीनता में लिप्त पाए जा रहे हैं। अदालते इस बात के लिए उन्हे दंडित भी कर रही है। एक छोटे से राज्य को संभाल नहीं पा रहे केजरीवाल अब गुजरात जैसे समृद्ध और विकास के मामले में पूरे देश और दुनिया में आदर्श बन चुके गुजरात की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं। लेकिन यहां की जनता होशियार है और जानती है कि भाजपा के शासन में वह सुरक्षित और विकास के रास्ते पर अग्रसर है। वह उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते कई नेता यहां राजनीतिक लाभ की नीयत से आ जा रहे हैं और केजरीवाल भी उनमें से ही एक हैं। वह पहले भी कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं और इसके बावजूद उनकी पार्टी को विधानसभा तथा कई अन्य चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
 
पटेल ने कहा कि केजरीवाल चाहे जितनी बार भी गुजरात का दौरा कर लें इससे कोई फर्क पडने वाला नहीं है।
 
ज्ञातव्य है कि आज से शुरू हो रहे अपने चार दिवसीय गुजरात दौरे पर केजरीवाल 16 अक्टूबर को सूरत में एक चुनावी सभा का संबोधन करेंगे। इससे पहले वह महेसाणा और वडोदरा भी जाएंगे।
 
केजरीवाल अपने दौरे के अंतिम चरण में 16 अक्टूबर को सूरत के योगी चौक पर एक जनसभा को संबोधित कर अगले वर्ष गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की विधिवत शुरुआत करेंगे।
 
वह महेसाणा में आज रात बिताने के बाद कल दोपहर लौट कर थोड़े समय के लिए अहमदाबाद आयेंगे और यहां पाटीदार आंदोलन के दौरान पुलिस हिरासत में मृत एक युवक के परिजनों से मिलने के बाद वडोदरा जाएंगे जहां दूसरा रात्रि विश्राम करेंगे और इसके बाद 16 को सूरत पहुंचेगे। वहां से वह अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को वापस दिल्ली रवाना होंगे।
 
इस बीच कथित तौर पर राज्य के पाटीदार मतों को लक्षित कर रहे केजरीवाल का हाल में जबरदस्त विरोध देखते हुए उनके कथित तौर पर करीबी समझे जाने वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति यानी पास के नेता हार्दिक पटेल ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि उनका आम आदमी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।
 
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा के चलते राजद्रोह के दो मामलों में आरोपी हार्दिक अपनी जमानत की शर्त के अनुरूप गुजरात के बाहर छह माह का समय बिताने के लिए राजस्थान के उदयपुर में रह रहे हैं जहां से जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में उनसे कई राजनीतिक दलों के लोग जुडे है पर इसका मतलब यह नहीं है कि उनका उनसे कोई लेना देना है। उन्होंने कहा कि आप से उनका कोई मतलब नहीं है। उनका एकमात्र लक्ष्य पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाना है।
 
उधर  केजरीवाल की सूरत की सभा के दौरान मोबाइल इंटरनेट को बंद करने को लेकर उठा विवाद कल देर शाम राज्य सरकार के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा के बयान के साथ समाप्त हो गया। पहले गौण सेवा पसंदगी मंडल की एक परीक्षा के चलते 16 अक्टूबर को सुबह 10 से दो बजे तक परीक्षा अवधि में संभावित कदाचार में इसके बेजा इस्तेमाल पर रोक के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को राज्य बंद रखने की बात कही गई थी पर देर शाम जाडेजा ने बयान जारी कर ऐसा नहीं किए जाने की बात कही।
 
आम आदमी पार्टी ने इंटरनेट बंद किए जाने के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए एक कड़ा बयान भी जारी किया था और इसे परीक्षा की आड़़ में केजरीवाल की सभा के आनलाइन प्रसारण को बाधित करने का राज्य सरकार का हिटलरी प्रयास करार दिया था। (वार्ता)