शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Netaji's niece Chitra Ghosh died of a heart attack
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (15:01 IST)

नेताजी की भतीजी चित्रा घोष का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम ने जताया शोक

नेताजी की भतीजी चित्रा घोष का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम ने जताया शोक - Netaji's niece Chitra Ghosh died of a heart attack
कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी और जानी-मानी शिक्षाविद चित्रा घोष का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 90 वर्ष की थीं। घोष के परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी। घोष के भतीजे और भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस ने कहा कि नेताजी के भाई शरत चंद्र बोस की छोटी बेटी का गुरुवार सुबह 10.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
बोस ने ट्विटर पर लिखा कि घोष ने अपना जीवन लोगों को पढ़ाने और युवाओं को प्रेरित करने में समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घोष के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रोफेसर चित्रा घोष ने शैक्षणिक और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनसे मुलाकात के वो क्षण याद आ गए जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों और अन्य कई मुद्दों पर हमने चर्चा की थी। उनके निधन से दुखी हूं। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
 
वे कोलकाता में लेडी ब्रेबॉर्न कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग की पूर्व प्रमुख रह चुकी थीं। घोष का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर को किया गया। (भाषा) (फोटो सौजन्य : ट्विटर)