मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Naxal-police encounter in Jharkhand
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (14:26 IST)

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सली, एक जवान शहीद

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सली, एक जवान शहीद - Naxal-police encounter in Jharkhand
गिरिडीह। झारखंड में उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित गिरिडीह जिले के भेलवा घाटी थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए जबकि एक जवान के शहीद हो गया।
 
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने यहां बताया कि माओवादियों के खिलाफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सातवीं बटालियन और स्थानीय पुलिस बिहार के जमुई और झारखंड के गिरिडीह जिले की सीमा पर स्थित भेलवा घाटी जंगल में सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान जंगल में छिपे भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया और गोलियां चलाईं।
 
कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान विश्वजीत चौहान शहीद हो गए। शहीद जवान असम के रहने वाले थे।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक एके 47 राइफल और चार पाइप बम बरामद किया है। नक्सलियों के शवों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें
बड़ा फैसला, विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग का योगी और मायावती पर शिकंजा