गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. National Yoga Championship
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (19:00 IST)

राष्‍ट्रीय योग स्‍पर्धा में रा‍मकृष्‍ण मिशन के छात्र विजयी

राष्‍ट्रीय योग स्‍पर्धा में रा‍मकृष्‍ण मिशन के छात्र विजयी - National Yoga Championship
इंदौर। छत्‍तीसगढ़ योग स्‍पोर्टस एसोसिएशन द्वारा 24 से 26 जुलाई तक भिलाई (दुर्ग) छत्‍तीसगढ़ में आयोजित राष्‍ट्रीय योग स्‍पोर्टस प्रतियोगिता में रामकृष्‍ण मिशन विद्यापीठ के खिलाड़ी छात्र विजेता घोषित किए गए। 
 
ऑल इंडिया योग स्‍पोर्टस एसोसिएशन के तत्‍वावधान में छत्‍तीसगढ़ योग स्‍पोर्टस एसोसिएशन द्वारा 24 से 26 जुलाई तक भिलाई (दुर्ग) छत्‍तीसगढ़ में आयोजित राष्‍ट्रीय योग स्‍पोर्टस प्रतियोगिता में रामकृष्‍ण मिशन विद्यापीठ के खिलाड़ी छात्र आशीष प्रजापत, आदर्श श्रीवास (आयु वर्ग अंडर-18 में), विनायक रंजन झा, दिव्‍यांश शुक्‍ला (आयु वर्ग अंडर-14 में) एवं उत्‍कर्ष कौशल, प्रतीक पाठक (आयु वर्ग अंडर-11 में) विजेता होकर गोल्‍ड मैडल हासिल किया। इसी तरह व्‍यक्तिगत मुकाबले में करण नांदोकार ने अंडर-18 आयु वर्ग में ब्राउंज मैडल हासिल किया। 
 
विजयी खिलाड़ी छात्रों को रामकृष्‍ण मिशन इंदौर के सचिव स्‍वामी निर्विकारानंद महाराज, स्‍वामी योगीरथानंद महाराज और रामकृष्‍ण मिशन विद्यापीठ उ.मा.वि. इंदौर के प्राचार्य विरेंद्र सिंह जादौन, प्रशिक्षक शिववीर सिंह तोमर एवं विद्यालयीन परिवार ने बधाई दी।