• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narwana news in Hindi
Written By
Last Modified: जींद , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (10:01 IST)

बहू ने डंडों से पीट-पीटकर ली सास की जान

हिंदी में नरवाना की खबरें
जींद। नरवाना शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक बहू ने अपनी 55 साल की सास को डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और फिर घर को ताला लगाकर फरार हो गई।
 
पुलिस के अनुसार हरी नगर की गली नं. 3 में खापड़ निवासी राजेन्द्र सिंह अपनी वृद्घा मां राजो, पत्नी शबनम व पांच साल के लड़के शिवम के साथ रहता था। बुधवार रात को सास-बहू में कुछ विवाद हुआ और बहू ने राजो देवी को डंडो से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में लाश को अंदर ही छोड़कर घर को ताला लगाया और मौके से फरार हो गई।
 
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने राजेन्द्र सिंह की शिकायत पर उसकी पत्नी शबनम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाक ने माना, देश में मौजूद है आईएसआईएस