मुस्लिम युवती को महंगा पड़ा हिंदू गीत गाना
बेंगलूरू । कन्नड के एक रियलिटी शो में हिंदू धार्मिक गीत गाने पर एक मुस्लिम युवती को कट्टरपंथियों के ऑनलाइन हमलों का शिकार होना पड़ा है।
‘मंगलोर मुस्लिम्स’ नामक समूह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में सुहाना सैयद पर समुदाय की छवि खराब करने का आरोप लगाया। इस पोस्ट में कहा गया, 'यह मत सोचना कि दूसरे धर्म के लोगों के सामने मंच पर गीत गाकर निर्णायकों की तारीफ पाकर तुमने कुछ महान काम कर लिया है।'
लड़की को शो में भाग लेने की अनुमति देने के लिए उसके माता-पिता की भी आलोचना करते हुए इस टिप्पणी में लिखा गया, 'तुमने नरक का रास्ता चुना है। लेकिन तुम दूसरों की हौसला अफजाई तबाही की ओर बढ़ने के लिए क्यों कर रही हो।'
शिवमोगा जिले के सगारा की सुहाना ‘जी कन्नड’ के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में प्रतिभागी हैं। उसने भगवान बालाजी का स्तुतिगान ‘श्रीकरणे, श्रीनिवासने’ गाया था जिसका प्रसारण पिछले सप्ताह किया गया।(भाषा)