• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Muslim cleric, murder, Eta police
Written By
Last Modified: एटा , रविवार, 3 अप्रैल 2016 (21:52 IST)

एटा में मौलाना की गोली मारकर हत्या

Muslim cleric
एटा। एक मुस्लिम धर्मगुरु की यहां के एक मदरसे में कथित तौर पर पुरानी दुश्मनी को लेकर 4 अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात हुई, जब अज्ञात लोग यहां मदरसा में आए और मुफ्ती शहजाद अली की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि मुफ्ती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
 
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी कारण हो सकती है। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही (भाषा)