सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder of journalist in Madhubani
Written By
Last Modified: रविवार, 14 नवंबर 2021 (09:19 IST)

बिहार के मधुबनी में पत्रकार की निर्मम हत्या, सड़क किनारे मिला अधजला शव

बिहार के मधुबनी में पत्रकार की निर्मम हत्या, सड़क किनारे मिला अधजला शव - murder of journalist in Madhubani
मधुबनी। बिहार के मधुबनी में एक पत्रकार अविनाश झा की निर्मम हत्या कर दी गई। 4 दिनों पर अगवा किए गए पत्रकार का शव सड़क किनारे अधजली अवस्था में बरामद ‍किया गया। 
 
बताया जा रहा है कि ​​अविनाश एक स्थानीय समाचार पोर्टल में काम कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने मेडिकल क्लीनिक के नाम से एक फेसबुक पोस्ट किया था। इसमें फर्जीवाड़े का आरोप लगाया।
 
कहा जा रहा है कि उनके काम के कारण कुछ ऐसे क्लीनिक बंद हो गए थे और कई क्लीनिक पर भारी जुर्माना लगाया गया था। रिपोर्टिंग के दौरान, अविनाश को कई धमकियां भी मिली, उन्हें रिश्वत देने का भी प्रयास किया गया लेकिन वो अपना काम करते रहे।
 
अविनाश को आखिरी बार मंगलवार रात करीब 10 बजे बेनीपट्टी में लोहिया चौक के पास उनके घर के पास लगे सीसीटीवी की फीड पर देखा गया था। इस बीच उनके चचेरे भाई को सूचना मिली कि बेतून गांव से गुजरने वाले राजमार्ग पर एक शव मिला है। इसके बाद चेन, अंगूठी आदि की मदद से पहचान की गई।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने दी नेहरू को श्रद्धांजलि