Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 31 मई 2016 (08:32 IST)
मुंबई के लोअर परेल में दो कोच पटरी से उतरे, लोकल लाइन ठप
मुंबई के लोअर परेल रेलवे स्टेशन के पास एक मेल के दो कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हादसा खाली ट्रेन के यार्ड जाते वक्त हुआ। इससे लोकल की स्लो लाइन पूरी तरह ठप हो गई है। लाइन बहाली का काम चल रहा है। धीमी ट्रेनों को मुंबई सेंट्रल से दादर के लिए फास्ट ट्रैक पर डायवर्ट किया गया है।