योगी आदित्यनाथ से मिलीं मुलायम की बहू अपर्णा यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायमसिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव, उनकी पत्नी अपर्णा यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता रामवीर उपाध्याय ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात की। प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर संभवत: उन्होंने यह मुलाकात की।
श्रीमती यादव भाजपा की लखनऊ कैंट क्षेत्र से प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से राज्य विधानसभा चुनाव हार गई थीं। अपर्णा को आदित्यनाथ का करीबी रिश्तेदार भी बताया जाता है। दो माह पहले भी वह उनसे मुलाकात करने के लिए गोरखपुर गई थीं। दंपति ने हालांकि बैठक पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया।
इसी तरह, बसपा के मुख्य सचेतक रामबीर उपाध्याय ने भी मुख्यमंत्री से अति विशिष्ट अतिथि गृह में मुलाकात की। उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने के कयास के बारे में पूछने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) समेत कई बडे अधिकारियों को अपने अतिविशिष्ट कैंप कार्यालय वीवीआईपी अतिथि गृह में तलब किया और बलात्कार की पीड़ित महिला को गुरुवार को लखनऊ के पास चलती ट्रेन में जबरन तेजाब पिलाने के बारे में जानकारी की। मुख्यमंत्री से मिलने वाले अन्य अधिकारियों में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) (खुफिया) आर के चतुर्वेदी और अखिलेश यादव सरकार के पूर्व सलाहकार आलोक रंजन शामिल थे। (वार्ता)