गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. monsoon
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (16:35 IST)

राजस्थान में शनिवार से फिर जोर पकड़ेगा मानसून, मानसूनी हवाएं हुईं सक्रिय

राजस्थान में शनिवार से फिर जोर पकड़ेगा मानसून, मानसूनी हवाएं हुईं सक्रिय | monsoon
जयपुर। कई दिन से सुस्त पड़े दक्षिण-पश्चिम मानसून के शनिवार से राजस्थान में फिर सक्रिय होने की उम्मीद है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के कुछ भागों में मानसूनी हवाएं आज शुक्रवार से सक्रिय होने लगी हैं। पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर आज जबकि शनिवार को अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

 
इसके अनुसार शनिवार को कोटा, जयपुर उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून के आगे बढ़ने तथा सक्रिय होने की संभावना है। इसी तरह 10-11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में व 12 जुलाई को जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

 
वहीं राज्य के बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू जिलों में कहीं-कहीं आंधी-बारिश का दौर शुक्रवार को शुरू हुआ, जहां मानसून के 11 से 13 जुलाई के बीच पहुंचने की संभावना है। 12 से 13 जुलाई के बीच ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। इसी तरह राज्य के जोधपुर संभाग के जिलों में भी 12 से 13 जुलाई के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पुरी में श्रद्धालुओं के बिना भगवान जगन्नाथ का रथयात्रा उत्सव शुरू, सख्त पाबंदियां लगाई गईं