महाराष्ट्र विधानमंडल का 18 जुलाई से शुरू होने वाला मानसून सत्र स्थगित
मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल का 18 जुलाई से शुरू होने वाला मानसून सत्र स्थगित कर दिया गया है।विधानमंडल के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत ने विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों को भेजे गए पत्र में कहा कि सत्र की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।राज्य विधानमंडल के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत ने विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों को भेजे गए पत्र में कहा कि सत्र की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
सत्र स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि चूंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है, इसलिए विधायक उसमें व्यस्त रहेंगे।
पिछले महीने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के पार्टी में बगावत कर देने के बाद राज्य की महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिंदे ने मुख्यमंत्री, जबकि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।(भाषा)