बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Molestation of girls, Muzaffarnagar riot victim
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 मार्च 2017 (18:55 IST)

छेड़छाड़ का विरोध करने पर मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों पर हमला

Molestation of girls
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर दंगों के छह पीड़ितों ने जब पालदा गांव में कुछ युवकों द्वारा लड़कियों के साथ की जा रही छेड़छाड़ का विरोध किया तो मनचले युवकों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। छेड़छाड़ का विरोध करने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थीं।
 
पुलिस ने बताया कि एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उनमें से दो की पहचान गुलाब और नईम के तौर पर हुई है, जो अब तक फरार हैं।
 
इकबाल के द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार, ये युवक पालदा गांव में कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे और विरोध किए जाने पर उन्होंने इन पर पथराव कर दिया। वर्ष 2013 में हुए दंगों के बाद पीड़ितों को यहां पुनर्वासित किया गया था। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आयकर विभाग ने सार्वजनिक की बकायादारों की सूची