रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. राम मंदिर निर्माण पर बधाई देने पर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को जान से मारने की धमकी
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अगस्त 2020 (09:06 IST)

राम मंदिर निर्माण पर बधाई देने पर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को जान से मारने की धमकी

Hasin Jahan | राम मंदिर निर्माण पर बधाई देने पर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को जान से मारने की धमकी
कोलकाता। टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं। खबरों के अनुसार हसीन ने राम मंदिर निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर बधाई दी थी। इसको लेकर उन्हें ट्‍विटर पर हत्या करने की धमकी दी गई है।
खबरों के अनुसार हसीन जहां ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है। 5 अगस्त को हसीन जहां ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपने एकाउंट के जरिए देश को श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन की बधाई दी थी व प्रधानमंत्री की प्रशंसा की थी।
 
हसीन जहां ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है। हसीन जहां इससे पूर्व भी कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
Air Force One : PM मोदी के लिए अमेरिका से आ रहा है अभेद्य हवाई किला, मिसाइल भी हो जाएगी नाकाम