पुलिस ने चलाई गोलियां, गुस्साई भीड़ ने लगा दी थाने में आग
शिलोंग। मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स जिले में पुलिस की ओर से फायरिंग में तीन लोगों के घायल होने के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने और वाहनों में आग लगा दी।
राज्य के पुलिस महानिदेशक एस बी सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम को कलडांग क्षेत्र में जांच चौकी के पास आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया सूचना मिलने के आधार पर तैनात किया गया था। इसी दौरान पुलिस ने एक वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन वाहन के नहीं रूकने के बाद पुलिस ने वाहन पर फायरिंग कर दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए। उसके बाद गुस्साए भीड़ ने रुसुबेलपारा में पुलिस थाना और वाहनों को में आग लगा दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी इकट्ठा किए जा रहे हैं। इस बीच घायलों को असम के गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बनी हुयी है। (वार्ता)