बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. MLA santosh bangar slaps manager, video viral
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (13:01 IST)

शिंदे गुट के MLA ने मैनेजर को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

शिंदे गुट के MLA ने मैनेजर को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल - MLA santosh bangar slaps manager, video viral
मुंबई। महाराष्ट्र में कलामनुरी से विधायक संतोष बांगर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह हिंगोली जिले में अनुबंधित मजदूरों को घटिया मध्याह्न भोजन देने के कारण एक निजी खानपान प्रबंधक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। बांगर शिंदे गुट से जुड़े हैं।
 
वीडियो के वायरल होते हैं बवाल मच गया। सोमवार को हुई इस घटना के बाद स्थानीय थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है।
 
बांगर ने इससे पहले कहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समूह को गद्दार कहने वाले किसी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाए। वह उन लोगों पर अप्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे, जो विद्रोहियों को गद्दार कह रहे थे।
 
इस बयान के बाद वह काफी सुर्खियों में आए थे। बांगर से संपर्क किया गया तब वे अपने बयान पर कायम थे और कहा कि एक सच्चा शिवसैनिक कभी गद्दार नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ें
बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, 31 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ