Last Modified: ठाणे ,
मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (12:52 IST)
ठाणे में नाबालिग लड़के का यौन उत्पीड़न
यहां भयंदर में एक किशोर ने कथित तौर पर एक नौ वर्षीय नाबालिग का बार-बार यौन उत्पीड़न किया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम पीड़ित लड़के के परिवार ने उत्तान पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 377 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया। 16 वर्षीय आरोपी तभी से फरार है।
पुलिस के अनुसार एक बार आरोपी ने पीड़ित को उसके स्कूल के नजदीक स्थित बगीचे मे ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया था। एक अन्य बार वह पीड़ित को अपनी बिल्डिंग के नजदीक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने फिर उसका यौन उत्पीड़न किया।
उन्होंने बताया कि किशोर ने नाबालिग लड़के को धमकी भी दी थी कि वह इस घटना के बारे में किसी को न बताए। (भाषा)