• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mild tremors of earthquake in Karnataka
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (12:19 IST)

कर्नाटक में भूकंप के हल्के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

earthquake
बेंगलुरु। कर्नाटक में बेंगलुरु के निकट स्थित चिक्कबल्लापुर जिले में बुधवार सुबह लगातार 2 बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के अनुसार सुबह करीब 7 बजकर 10 मिनट और 7 बजकर 15 मिनट पर आए भूकंपों का केंद्र मांडिकल और भोगपार्थी गांवों के निकट था। इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 और 3 मापी गई।

 
केएसएनडीएमसी ने एक बयान में बताया कि भूकंप की तीव्रता कम थी और झटके अधिकतम 10 किलोमीटर से 15 किलोमीटर तक के दायरे में महसूस किए गए होंगे। इस प्रकार के भूकंप से स्थानीय समुदाय को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है, लेकिन स्थानीय स्तर पर मामूली झटके महसूस किए जा सकते हैं। समुदाय को घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि तीव्रता कम है और विनाशकारी नहीं है। इससे पहले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बेंगलुरु से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में 2 भूंकप आने की जानकारी ट्वीट की थी।
ये भी पढ़ें
नहीं हुआ बड़ी आबादी का वैक्सीनेशन, बूस्टर डोज पर राहुल गांधी का सवाल...