मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mid-day meel
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 सितम्बर 2015 (17:04 IST)

मिड डे मील के दूध से बच्चे करने लगे खून की उल्टियां

Mid-day
आगरा। आगरा जिले के खेरागढ़ इलाके के उंटगिरी गांव के प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील का दूध पीने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। खबरों के मुताबिक दूध पीने के बाद एक-दो बच्चों के पेट में तेज दर्द उठा। इसके बाद उन्हें उल्टियां हुई और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। 
धीरे-धीरे सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया। शिक्षकों सभी को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर कई बच्चों को जिला अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 
 
खबरों के अनुसार सभी को मिड डे मिल का दूध पीने के लिए दिया गया था। दूध पीने के कुछ ही देर बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। यहां तक कि कुछ बच्चों को खून की उल्टियां भी हुई। (एजेंसियां)