बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Meteorological Department warns of heavy rain in Chhattisgarh
Written By
Last Modified: रायपुर , शनिवार, 24 जून 2023 (00:54 IST)

छत्तीसगढ़ में 10 दिनों की देरी से पहुंचा मानसून, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में 10 दिनों की देरी से पहुंचा मानसून, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी - Meteorological Department warns of heavy rain in Chhattisgarh
रायपुर। लगभग 10 दिनों की देरी के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून लगभग 10 दिनों की देरी के बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में प्रवेश कर गया है।
 
चंद्रा ने बताया कि आमतौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून 13 जून तक आता है। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान पूरे राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं।
 
मौसम विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की कि अगले 48 घंटों में सुकमा, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों (दक्षिण छत्तीसगढ़ में) के अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
 
विभाग ने सुकमा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले 48 घंटों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
नेपाल में 'आदिपुरुष' पर अब भी रोक, अन्य हिंदी फिल्मों को मिली अनुमति